स्कूली बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास

जागरण संवाददाता, सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST)
स्कूली बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
स्कूली बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास

जागरण संवाददाता, सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास हुआ। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में स्कूली बच्चों ने गणतंत्र दिवस के मौके प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में सरायकेला के एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय, संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय,वीएस पब्लिक स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा व नगरपालिका उड़िया मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निर्देशक तपन पटनायक व वरीय अनुदेशक विजय कुमार साहु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी