मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिले की एक शिकायत पर संज्ञान

रांची से वीडियो कॉन्फ्रे¨सग के माध्यम से मंगलवार को जिले की एक शिकायत पर सुनवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 05:45 PM (IST)
मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिले की एक शिकायत पर संज्ञान
मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिले की एक शिकायत पर संज्ञान

जागरण संवाददाता, सरायकेला : रांची से वीडियो कॉन्फ्रे¨सग के माध्यम से मंगलवार को जिले से प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षा की गई। इसमें सरायकेला-खरसावां की एक शिकायत पर संज्ञान लिया गया। अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने जिले से प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम जिले की एक शिकायत पर संज्ञान लिया गया। जनशिकायत बहुउद्देशीय बांध परियोजना की है। शिकायतकर्ता की शिकायत है कि बहुउद्देशीय बांध परियोजना के तहत हेवन नीमडीह के सोनू मांझी की जमीन अधिगृहित की गई है। इस कारण ये लोग पूर्ण रूप से विस्थापित हो गए हैं। परंतु आज तक विस्थापितों के नाम से विकास पुस्तिका निर्गत नहीं की गई है। शिकायतकर्ता 15 साल से पुनर्वास कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं, परंतु विकास पुस्तिका नहीं मिलने के कारण अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जनसंवाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता विरेंद्र किस्कु, डॉ. बरियल मार्डी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी