11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आई बच्ची

राजनगर थाना क्षेत्र के एदल पंचायत अंतर्गत सोनारडीह के गांव के लखीचरण गोप के दस वर्षीय पुत्री सोनामनी गोप 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने पर झुलस गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:17 AM (IST)
11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आई बच्ची
11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आई बच्ची

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के एदल पंचायत अंतर्गत सोनारडीह के गांव के लखीचरण गोप के दस वर्षीय पुत्री सोनामनी गोप 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने पर झुलस गई। घटना शनिवार सुबह लगभग दस बजे की है। जानकारी के अनुसार सोनाडीह गांव की सोनामनी गोप गोबर उठाने के लिए खेत की ओर गई थी। पास में ही झूल रहे 11000 वोल्ट के बिजली तार से सट जाने पर बुरी तरह झुलस गई। झुलसने के दौरान जोर से आवाज देने पर पास में काम कर रहे अन्य लोगों को सुनाई देने पर दौड़ कर आए। सोनामुनी पूरी तरह झुलस चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया गया तथा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर रेफर किया गया। बताया जाता है कि सोनामुनी हालात गम्भीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी