विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी की समीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:36 AM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

जासं, सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी की समीक्षा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस के अलावा वरीय पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ से सेक्टर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि सेक्टर का गठन करने में मतदान भवन से सेक्टर की दूरी चार से पांच किलोमीटर हो। चार से पांच मतदान भवन पर एक सेक्टर का गठन करें। अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर उसकी सूची उपलब्ध कराएं। वलनेरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित करते हुए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने निर्देश सभी चयनित कलस्टर का स्वयं अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ स्थल निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यक सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन अपने निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मतदान केंद्रवार रूट चार्ट एवं कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन-जिन मतदाता केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है या खराब स्थिति में है, उसे यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाए। ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार बत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांछिल धरींद्र नारायण वंका समेत जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी