दो माह में रड़गांव सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार पर होगी एफआइआर: मुंडा

खरसावां रड़गांव सड़क अगर दो माह में पूरी नहीं की गई तो ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिशा की बैठक के बाद सरायकेला में शनिवार को जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:41 AM (IST)
दो माह में रड़गांव सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार पर होगी एफआइआर: मुंडा
दो माह में रड़गांव सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार पर होगी एफआइआर: मुंडा

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले में विकास कार्य अच्छे हो रहे हैं, इसे और बेहतर करने की गुंजाइश है। अगर दो माह में हुडांगदा-रड़गांव सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज होगी। उक्त बातें आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को सरायकेला परिसदन में दिशा की बैठक करने के बाद पत्रकारों से कही। अर्जुन मुंडा ने बताया कि दिशा की बैठक में उन्होंने जिला में कार्यान्वित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की। जिले में काम अच्छे हो रहे हैं। इसे और बेहतर करने की जरूरत है। कुछ योजनाओं में अनियमितताओं की शिकायत मिली इसपर संज्ञान लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुड़ंगदा-रड़गांव सड़क निर्माण की शिकायत मिली कि लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य अधूरा हैं। निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दो माह में गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं में भूमि अधिग्रहण की जरुरत है। जिला भू-अर्जन विभाग को निर्देश दिया गया कि भूमि अधिग्रहण कर रैयतों को मुआवजा एवं विस्थापितों को पुनर्वास व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए योजनाएं पूरी करने के लिए जमीन अधिग्रहण करें। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक व जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी