स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने जिला टीम किरीबुरु रवाना

खरसावा : 29 से 31 मार्च तक किरीबुरु में आयोजित 12वा झारखंड आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 05:37 PM (IST)
स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने जिला टीम किरीबुरु रवाना
स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने जिला टीम किरीबुरु रवाना

खरसावा : 29 से 31 मार्च तक किरीबुरु में आयोजित 12वा झारखंड आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने के सरायकेला-खरसावा जिला टीम बुधवार को रवाना हो गई। कोच हिमाशु मोहंती ने बताया कि सरायकेला-खरसावा जिला के तीरंदाज अच्छे फॉर्म में हैं। कंपाउंड राउंड की सब जूनियर टीम में अर्चना हेंब्रम, आरती बोइपाई (बालिका वर्ग) अमृत महतो, मनोहर साहू, मंगल हासदा (बालक वर्ग), जूनियर टीम में अर्चना हेंब्रम, आरती बोईपाई, गुरुवारी सरदार (बालिका वर्ग) अमृत महतो, मनोहर साहू, मंगल हासदा, गोपाल हेंब्रम (बालक वर्ग) सीनियर टीम में मंजूदा सोय, रजनी पात्रो, गुरुवारी सरदार, आरती बोइपाई (बालिका वर्ग) शहंशाह बिरुली, संजय स्वासी, गोपाल हेम्ब्रम, मंगल हासदा (बालक वर्ग) शामिल हैं। इसी तरह रिकर्व राउंड के सब जूनियर टीम में रिंकी पुरती, सीता महतो (बालिका वर्ग) कृष्णा स्वासी, लुथरु हासदा, रामचंद्र हेंब्रम, शकर हासदा (बालक वर्ग) जूनियर टीम में रिंकी पुरती, सीता महतो (बालिका वर्ग), कृष्णा स्वासी, लुथरु हासदा, शकर हासदा, शिव कुंभकार (बालक वर्ग), सीनियर टीम में लक्ष्मीरानी माझी, सीतारानी टुडू (बालिका वर्ग), विनोद स्वांसी, राजगोविंद स्वासी, मंगल हो, शिव कुंभकार (बालक वर्ग) शामिल हैं। इन तीरंदाजों को तीरंदाजी संघ के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष मंगल सोय, संघ के सचिव सुमंत मोहंती, उदय सिंहदेव, उत्तम मिश्रा, अजय मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी