उद्घाटन के साथ डीप बो¨रग का मोटर खराब, पानी के हाहाकार

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए हर वार्ड में डीप बो¨रग कर उसमें समरस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 11:37 PM (IST)
उद्घाटन के साथ डीप बो¨रग का मोटर खराब, पानी के हाहाकार
उद्घाटन के साथ डीप बो¨रग का मोटर खराब, पानी के हाहाकार

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए हर वार्ड में डीप बो¨रग कर उसमें समरसेबल पंप लगाया गया। इसी योजना के तहत बंतानगर में भी चुनाव से ठीक लाखों की लागत से एचवाईडीटी (हाई यील्डिंग ट्यूबवेल, उच्च प्रवाही नलकूप) का उद्घाटन तत्कालीन नगर निगम अध्यक्ष राधा सांडिल और तत्कालीन पार्षद संदीप साहू ने किया था। कुछ ही दिन बाद डीप बो¨रग का पंप खराब हो गया। उसके बाद से लोग उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

चुनाव के हलचल में यहां का मामला भी दब गया। यहां के लोग पंप की गुणवत्ता को लेकर लगातार प्रश्न उठा रहे हैं। निगम कार्यालय दौड़ रहे हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस नेता सविता साव ने कहा कि पेयजल के लिए इस बो¨रग पर बस्ती के हजारों लोग आश्रित हैं, लेकिन पेयजल नहीं मिलने के कारण आमजनता को इस भीषण गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए काफी दूर जाकर पेयजल लाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी