सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 40 कोरोना पाजिटिव

गुरुवार को 859 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 40 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3898 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सरायकेला में 14 गम्हरिया में 13 कुचाई में 11 चांडिल में एक व खरसावां में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना संक्रमित मरीजों में 19 महिला व 21 पुरूष शामिल हैं..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:10 AM (IST)
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 40 कोरोना पाजिटिव
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 40 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सरायकेला : गुरुवार को 859 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 40 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3898 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सरायकेला में 14, गम्हरिया में 13, कुचाई में 11, चांडिल में एक व खरसावां में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना संक्रमित मरीजों में 19 महिला व 21 पुरूष शामिल हैं। जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 3727 हो गई है। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 14 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 159 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमित के संपर्क में आने वालों की खोज शुरू : गुरुवार को जिले में 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। प्रशासनिक टीम संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर रहे हैं। इन संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई है। केजीबीवी स्कूल में सात कोरोना पाजिटिव, सभी छात्राओं को किया गया क्वारंटाइन : कुचाई स्थित केजीबीवी हास्टल में गुरुवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्कूल बंद कर दिया गया। सभी छात्राओं को हास्टल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, केजीबीवी की छह छात्राएं व एक रसोईया कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग विभाग की ओर से स्कूल कैंपस व हास्टल को सैनिटाइज कराया जा रहा है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बरती जाएगी सख्ती : गुरुवार को एसपी मो. अर्शी ने सरायकेला, गम्हरिया, कांड्रा व आदित्यपुर में मास्क जांच अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व कोरोना गाइडलाइंस के तहत जारी किए गए नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान बिना मास्क के कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। चूंकि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हर दिन कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए जिला पुलिस-प्रशासन ने बुधवार से ही क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है। एसपी मो. अर्शी ने बताया कि यदि कोई वाहन चालक या व्यवसायी बिना मास्क पकड़े गए तो दुकानदारों के दुकान व वाहन चालकों के वाहन सीज किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन कर मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें। मास्क न पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना : निरीक्षण के दौरान दुकान में बैठे दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर एसपी ने उन्हें फटकार लगाई। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना कर उन्हें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। मास्क नहीं पहनने वाले ग्राहकों को न दें सामान : राजनगर में मास्क चेकिग को लेकर गुरुवार को पुलिस व प्रशासन सड़क पर उतरी। पूरे राजनगर मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहने की हिदायत दी गई। डीएसपी चंदन वत्स भी हेंसल जाने के दौरान राजनगर में रूके और दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी दुकानों में मास्क नहीं तो सामान नहीं का चेतावनी से संबंधित पोस्टर लगाएं। उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क के किसी व्यक्ति को सामान न बेचें। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के निर्देश का अनुपालन करने की अपील की।

इधर, बीडीओ डांगुर कोड़ा व थाना प्रभारी शम्भू शरण दास दल-बल के साथ राजनगर मुख्य बाजार पहुंचे और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी। इस क्रम में बिना मास्क वालों को पहले दिन हिदायत देकर छोड़ा गया। बीडीओ डांगुर कोड़ा व थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने कहा कि शुक्रवार से मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान सिदो कान्हो चौक पर मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। दंडाधिकारी की उपस्थिति में चार पहिया, भारी वाहनों, यात्री बसों, छोटे व दो पहिया वाहनों की जांच की गई। बस चालक व कंडक्टरों को बिना मास्क के यात्रियों को बस की सवारी कराने का निर्देश दिया। सीनी में चला मास्क चेकिग अभियान, बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों को दी गई चेतावनी : गुरुवार को सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सीनी बाजार में मास्क जांच अभियान चलाया गया। बीडीओ ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सीनी ओपी प्रभारी विजय यादव, कानू मांझी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश महतो, रंगलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य सुमन करूवा आदि शामिल थे। प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान : गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ व थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने साप्ताहिक बाजार खरसावां में लोगों को कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी और लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस क्रम में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग मास्क पहनें। शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन करें। छोटे बच्चों व बुजुर्ग व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें। साथ ही सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर प्रशासन को सहयोग करें। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश करने की अनुमति न दें। दुकानों के बाहर रस्सी बांधें। गोला बनाकर शारीरिक दूरी अनुपालन कराएं।

chat bot
आपका साथी