3895 श्रमिकों का किया गया रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देशानुसार कोविड-19 पीपल ट्रैकिग एप के माध्यम से अन्य राज्य जिलों से वापस आ रहे श्रमिक छात्र-छात्राओं का क्वारंटाइन अवधि का ट्रैकिग करने एवं अपने जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना भवन स्थित कोविड-19 पीपल ट्रैकिग एप नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने का मुख्य उद्देश्य है ग्रीन ऑरेंज रेड जोन से वापस आ रहे सभी श्रमिक छात्र-छात्राओं के क्वारंटाइन अवधि का ट्रैकिग करने के साथ-साथ सभी मजदूरों को अपने जिले अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए एप्लीकेशन के माध्यम से सभी आवश्यक डेटा एकत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे श्रमिक जो स्किल श्रेणी में आते हैं उन्हें सीएसआर के तहत औद्योगिक क्षेत्र में तो वही अनस्किल्ड श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:33 PM (IST)
3895 श्रमिकों का किया गया रजिस्ट्रेशन
3895 श्रमिकों का किया गया रजिस्ट्रेशन

जासं, सरायकेला : उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देशानुसार कोविड-19 पीपल ट्रैकिग एप के माध्यम से अन्य राज्य जिलों से वापस आ रहे श्रमिक, छात्र-छात्राओं का क्वारंटाइन अवधि का ट्रैकिग करने एवं अपने जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना भवन स्थित कोविड-19 पीपल ट्रैकिग एप नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने का मुख्य उद्देश्य है ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन से वापस आ रहे सभी श्रमिक, छात्र-छात्राओं के क्वारंटाइन अवधि का ट्रैकिग करने के साथ-साथ सभी मजदूरों को अपने जिले अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए एप्लीकेशन के माध्यम से सभी आवश्यक डेटा एकत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे श्रमिक जो स्किल श्रेणी में आते हैं उन्हें सीएसआर के तहत औद्योगिक क्षेत्र में तो वही अनस्किल्ड श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। कोविड-19 पीपल ट्रैकिग ऐप नियंत्रण कक्ष के अनुसार सभी 3895 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, आगे भी लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है। सभी 3895 श्रमिकों में 278 स्किल्ड श्रमिक हैं। वही 3470 अनस्किल श्रमिक तथा 99 विद्यार्थियों के साथ 48 महिलाएं है।

chat bot
आपका साथी