जिले के 2077 पारा शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सरायकेला : हड़ताल के चौथे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में कुल 303 पारा शिक्षक उपस्थित रहे जबकि 2077 पारा शिक्षक अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:16 PM (IST)
जिले के 2077 पारा शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जिले के 2077 पारा शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सरायकेला : हड़ताल के चौथे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में कुल 303 पारा शिक्षक उपस्थित रहे जबकि 2077 पारा शिक्षक अनुपस्थित रहे। पारा शिक्षकों के बर्खास्तगी की कार्रवाई बुधवार से प्रारंभ होगी। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है। सभी नव प्राथमिक विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था व्यवस्था के तहत सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसके कारण कोई विद्यालय बंद नहीं हुआ। जानकारी हो कि जिले में 2380 पारा शिक्षक हैं जो अपनी मांगों को लेकर शनिवार से हड़ताल पर हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अल्का जयसवाल ने बताया कि 2077 पारा शिक्षकों के विरुद्ध बुधवार से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

20 नवंबर को पारा शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिवेदन

प्रखंड पारा शिक्षक उपस्थित अनुपस्थित संख्या शिक्षक प्रतिनियुक्त

सरायकेला 281 2 279 55

खरसावां 243 1 242 53

कुचाई 237 0 237 61

गम्हरिया 343 11 332 77

राजनगर 413 9 404 110

चांडिल 277 127 150 53

नीमडीह 230 101 129 51

ईचागढ़ 213 20 193 40

कुकड़ु 143 32 111 19

----------------------------------------------------------

कुल 2380 303 2077 519

chat bot
आपका साथी