1380 कोविड सैंपल की हुई जांच, मिले 111 पाजिटिव, एक्टिव केस 569

बुधवार को जिले में 1380 कोविड सैंपल की जांच की गई जिसमें 111 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:00 AM (IST)
1380 कोविड सैंपल की हुई जांच, मिले 111 पाजिटिव, एक्टिव केस 569
1380 कोविड सैंपल की हुई जांच, मिले 111 पाजिटिव, एक्टिव केस 569

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बुधवार को जिले में 1380 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिसमें 111 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है। सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों में सरायकेला के 46 व गम्हरिया के 65 मरीज शामिल हैं। बुधवार को 70 मरीज स्वस्थ हुए। इधर, सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में 8 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कंटेनमेंट जोन में संक्रमित व प्रभावित लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोविड जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के सीनी, ऊपरदुगनी पंचायत के पलाशडीह और पठानमारा पंचायत के मांगुडीह व थोल्को, सीनी पंचायत के गठनटांड़, गांधी चौक, रेलवे कालोनी व मुडकुम पंचायत के शत्रुशाल गांव में कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांटेक्ट ट्रेसिग कार्य प्रारंभ किया जा सके। कहा, पीसीएमटी व सीटीएमटी टीम के माध्यम से संक्रमित व प्रभावितों की जांच समेत इलाज का प्रबंध किया जा रहा है। मुरुप के 70 लोगों को दिया गया कोविड-19 का टीका : प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की ओर से बुधवार को मुरुप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेने, मुंह और नाक पर मास्क का उपयोग करने, हाथ को साबुन से धोने अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करने, शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन करने की बात कही गई। शिविर में 15 से 18 आयु वर्ग के 25 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया। इसके अलावा 18 से 45 आयु वर्ग के 45 महिला-पुरुष को कोवैक्सीन व कोविशील्ड का पहला व दूसरा डोज दिया गया। शिविर के सफल आयोजन में एएनएम लक्ष्मी हेंब्रम, सहिया साथी कल्पना होता, रीना महतो, तारा महतो समेत अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के हेमसागर प्रधान, विकास प्रामाणिक, टिकू प्रधान आदि का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी