अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलेगा अभियान : एसपी

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान चलेगा। जिले क

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 01:33 AM (IST)
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलेगा अभियान : एसपी

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान चलेगा। जिले के पुलिस अधीक्षक दुर्गा उरांव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आपराधिक कांड से जुड़े आरोपी एवं आपराधिक चरित्र के लोगों की सूची उपलब्ध कराने एवं इन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। पिछले चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी। दुर्गा उरांव ने कहा कि मतदान के दौरान जिला पुलिस मतदाताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी ताकि मतदाता निर्भय होकर स्वच्छ मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पकड़े जाने पर हथियार लेकर चलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के होटल एवं ढाबे में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए महिला समिति की महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने से हो रही है। कहा कि इसे रोकने के लिए चालकों की औचक जांच की जायेगी और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी