जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास

साहिबगंज जिले के नए उपायुक्त के रूप में चितरंजन कुमार ने गुरुवार को अपना योगदान दिया। कले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:17 AM (IST)
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास

साहिबगंज : जिले के नए उपायुक्त के रूप में चितरंजन कुमार ने गुरुवार को अपना योगदान दिया। कलेक्ट्रेट के डीसी कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन से जिले के स्थापना शाखा, मुद्रांक, एवं गोपनीय शाखा का प्रभार ग्रहण किया। सर्वप्रथम नवनियुक्त उपायुक्त चितरंजन कुमार ने उपायुक्त कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने भी नए उपायुक्त को प्रभार दिया। चितरंजन कुमार साहिबगंज के 34वें उपायुक्त बने हैं। चितरंजन कुमार ने बताया कि साहिबगंज जिलेवासियों की उम्मीदों पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कोरोना काल में जो जिम्मेवारी मिली है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। सबके सहयोग से कार्य करने का कार्य किया जाएगा। जनता की जो भी शिकायत होगी दूर की जाएगी। साहिबगंज जिले में खनन क्षेत्र की समस्या दूर होगी। इस क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। कोरोना को लेकर जिले में चल रहे जागरूकता अभियान को तेज किया जाएगा। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, एनडीसी जय कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक सिंह, कोषागार पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोप, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी