चापाकल ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के माधोपाड़ा गांव के दो व राजाभिट्ठा गांव के एक चापाकल का हेड खोलने के विरोध में इन दोनों गांवों के लोगों ने शुक्रवार की सुबह पुन उधवा- बरहड़वा मुख्य सड़क को माधोपाड़ा के पास जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 08:27 AM (IST)
चापाकल ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम
चापाकल ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम

बरहड़वा (साहिबगंज) : बरहेट विधानसभा क्षेत्र के माधोपाड़ा गांव के दो व राजाभिट्ठा गांव के एक चापाकल का हेड खोलने का विरोध दूसरे दिन शुक्रवार को भी देखने को मिला। इन दोनों गांवों के ग्रामीणों ने सुबह एक बार फिर उधवा- बरहड़वा मुख्य सड़क को माधोपाड़ा के पास जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पतना बीडीओ चंदन कुमार सिंह व रांगा थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीण सभी चापाकल चालू करने तथा ग्रामीणों पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहे थे। बाद में बीडीओ ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता को बुलाया और तीनों चापाकलों को ठीक कराने का निर्देश दिया। तुरंत दो चापाकलों को ठीक कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि झामुमो के प्रखंड गुरु हेंब्रम ने नायदी हांसदा, बाजी बेसरा व वकील बेसरा पर मारपीट करने व भूसी जलाने का झूठा केस किया है। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग ग्राम प्रधान ताला हांसदा के पास चापाकल चालू कराने का अनुरोध करने गए थे तब उनलोगों के साथ मारपीट की गई और बचने के लिए झूठा मामला दर्ज करा दिया गया। थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने कहा कि मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी। किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। गौरतलब हो कि माधोपाड़ा गांव के दो व राजाभिट्ठा गांव के एक चापाकल का हेड विगत दो तीन दिन पूर्व खोल दिया गया। इससे उक्त दोनों गांवों में पानी की किल्लत हो गई। इससे नाराज स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को उधवा- बरहड़वा मुख्य सड़क को माधोपाड़ा के पास जाम कर दिया था। माधोपाड़ा के ग्रामीण नाइकी हांसदा का कहना है कि झामुमो को वोट नहीं देने के कारण उस दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने गांव के चापाकल से नट खोल कर जलापूर्ति बाधित कर दिया है। नाइकी हांसदा ने बताया कि चापाकल खोलने वाले लोगों ने बताया कि जब उन्हें वोट नहीं दिया तो यह चापाकल उनके पार्टी के विधायक द्वारा दिया गया है इसलिए उसे खोल दिया गया है। आरोप है कि झामुमो के पतना प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम, संझला हांसदा, कुबराज हेंब्रम तथा जीशु हेंब्रम ने राजनीतिक बदले की भावना से ऐसा किया है। माधोपाड़ा तथा राजाभिट्ठा दोनों गांव बरहेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है तथा यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक हैं।

chat bot
आपका साथी