आचार संहिता उल्लंघन में दो एफआइआर

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को डीसी कार्यालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी पत्रकारों को दी। उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो एफआईआर राजमहल अनुमंडल में दर्ज कर लिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी व सिलंब वितरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। केवल एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। सभी प्रत्याशी जो राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के हैं उन्हें दलीय सिलंब दिया गया है इसके अलावा निर्दल प्रत्याशियों को भी सिबल दे दिया गया है। साहिबगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र एवं दियारा इलाके में चुनाव को लेकर पुलिस सर्तकता बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 09:06 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:29 AM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन में दो एफआइआर
आचार संहिता उल्लंघन में दो एफआइआर

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को डीसी कार्यालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी पत्रकारों को दी। उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो एफआईआर राजमहल अनुमंडल में दर्ज की गई है। नाम वापसी व सिंबल वितरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। केवल एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दलीय सिंबल दिया गया ह।ै इसके अलावा निर्दल प्रत्याशियों को क्रमानुसार सिबल दिया गया है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र एवं दियारा इलाके में चुनाव को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा बलों को सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मिर्जाचौकी में लगनेवाले जाम से निपटने के लिए साहिबगंज के एसडीओ व एसडीपीओ को भेजा गया है जो दो तीन तरफ से वाहनों की मुविग की व्यवस्था कराएंगे। अवैध माइनिग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। गंगा किनारे के नौ पत्थर भंडारण की अनुज्ञप्ति को रद किया गया है। गंगा तट पर वाहनों के अवैध परिचालन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी भी परिस्थिति में गंगा होकर अवैध परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। एनजीटी के निर्देश का अनुपालन भी जिला प्रशासन करा रहा है। खनन टास्क फोर्स को लगातार जांच अभियान चलाने को कहा गया है। जिला प्रशासन फनी नामक तूफान को लेकर सतर्क है। इसको लेकर सुरक्षात्मक निर्देश सभी बीडीओ, सीओ एवं अनुमंडल पदाधिेकारियों को दिया गया है। जिले के गांगेय क्षेत्र में भी तूफान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी