एनएच पर दो फीट पानी, यातायात बाधित

कराजमहल-साहिबगंज एनएच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:33 AM (IST)
एनएच पर दो फीट पानी, यातायात बाधित
एनएच पर दो फीट पानी, यातायात बाधित

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : राजमहल-साहिबगंज एनएच पर गुरुवार को पांचवें दिन भी दो फीट तक पानी बह रहा है। बुधवार एवं गुरुवार को गंगा का जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि हुई है। डेढ़गामा से सरकंडा के बीच करीब चार किलोमीटर तक कई जगहों पर बाढ़ का पानी सड़क पर बह रहा है। कन्हैयास्थान एवं सरकंडा पंचकठिया के पास मुख्य सड़क पर अब भी दो फीट से अधिक बाढ़ का पानी है।

ग्रामीण रमेश मंडल, हरिप्रसाद मंडल, मोती सरकार, दिगंबर कर्मकार आदि ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अभी कम नहीं हुआ है। चार दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण पानी एकाएक सड़क पर चढ़ गया और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। सैकड़ों लोगों का घर बाढ़ में डूबे हैं।

chat bot
आपका साथी