ठेका पर बहाल शिक्षकों ने मांगा वेतन

साहिबगंज कॉलेज में मंगलवार को संविदा में बहाल सहायक प्राध्यापको का डा. दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने प्राचार्य से मिलकर आवेदन देकर वेतन देने की मांग की। इस संबंध में साहिबगंज कॉलेज में संविदा पर बहाल घंटी आधारित सहायक प्राध्यापको ने बताया कि संविदा सहायक प्राध्यापक का मार्च 2009 से दिसम्बर 2009 तक का वेतन नही दिया गया है। जबकि जनवरी 2020 खत्म होने वाला है। लगभग सहायक प्राध्यापक बाहर से दूसरे जिले से आकर संविका में काम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:19 AM (IST)
ठेका पर बहाल शिक्षकों ने मांगा वेतन
ठेका पर बहाल शिक्षकों ने मांगा वेतन

साहिबगंज: साहिबगंज कॉलेज में मंगलवार को ठेका पर बहाल सहायक प्राध्यापकों ने डॉ. दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. सिकंदर प्रसाद यादव से मिलकर वेतन देने की गुहार लगाई। साहिबगंज कॉलेज में संविदा पर बहाल घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों ने बताया कि सहायक प्राध्यापक का मार्च से दिसम्बर 2019 तक का वेतन अबतक नहीं दिया गया है। जबकि जनवरी 2020 खत्म होने वाला है। लगभग सभी सहायक प्राध्यापक बाहर से दूसरे जिले से आकर ठेका पर काम कर रहे है। जिन्होंने किराए में मकान ले रखा है। वेतन के अभाव में इन सहायक प्राध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने से सहायक प्राध्यापक मकान मालिकों को भाड़ा नही दे पा रहे है। इसके अलावा खाने पीने व अन्य खर्च हैं। वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। वही जैक में काम करने वाले शिक्षकों का भी वही हाल है। उन्हें भी जुलाई माह से वेतन नही मिला है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को दिक्कत हो रही है। इस संबंध साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिकंदर प्रसाद यादव ने आवेदन लेकर संविदा के सहायक प्राध्यापकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान यथाशीघ्र कर वेतन भुगतान कर दी जाएगी। मौके पर डॉ संतोष कुमार चौधरी, डॉ रश्मि रानी, डॉ रूपा, प्रो. दीपक कुमार दास, डॉ धर्मेंद्र, प्रो. प्रसन्नजीत, प्रो. सोनू मुर्मू, प्रो. अनु सुमन, डॉ विकास कुमार व अन्य संविदा प्राध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी