स्वच्छताग्राही घर-घर करेंगे बेस लाइन सर्वे

साहिबगंज ओडीएफ प्लस बेसलाइन असिस्मेंट विषय पर मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:54 PM (IST)
स्वच्छताग्राही घर-घर करेंगे बेस लाइन सर्वे
स्वच्छताग्राही घर-घर करेंगे बेस लाइन सर्वे

साहिबगंज: ओडीएफ प्लस बेसलाइन असिस्मेंट विषय पर मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सिदो-कान्हू सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर प्रत्येक घर का ठोस व तरल कचरा प्रबंधन करने को लेकर जानकारी दी गई।

यह आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने किया था। इसमें ओडीएफ प्लस के बेस लाइन सर्वे के विषय को लेकर उपस्थित स्वच्छताग्राही को प्रशिक्षित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत ओडीएफ प्लस का कार्य जिले में किया जाना है। इन कार्यो के लिए बेसलाइन सर्वे का कार्य स्वच्छताग्राही की ओर से विभिन्न चरणों में किए जाएंगे। इसके अनुरूप उनको मोबाइल एप के बारे में तकनीकी रूप से जानकारी दी गई। िग्राम स्तर पर प्रत्येक घर का ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अलावा अन्य कचरों का डेटाबेस तैयार करना है। साथ ही साथ ग्राम स्तर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के पैमाने का भी डाटा मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जाना है। जिला स्तर पर डाटा का दो फीसद गांव का पुन: जांच किया जाएगा। इससे कि जिला स्तर पर डेटा का वेलिडेशन सुनिश्चित किया जा सके। मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक राहुल कुमार, जीनत परवीन, मोहम्मद नूर इस्लाम, लाल पिनाकी घोष, अनिल शाह एवं जिले भर के एवं अन्य उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी