अभिभावक स्कूल की बेहतरी के लिए दें सुझाव

उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय द्वारा बुधवार को माता-पिता अभिभावक-छात्र जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक जफर अली कर रहे थे। रैली निकाल कर स्कूल में पढ़े रहे बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से बच्चों के घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। तकरीबन 75 लोगों के घर पहुंच कर लोगों ने जागरूक किया। बच्चों के अभिभावकों से कहा गया कि स्कूल कुछ बेहतर हो सके इसके लिए आप सभी गुरूवार को होने वाले बैठक में शामिल होकर अपने-अपने विचार रखे। ताकि स्कूल में सुधार हो सके। वहीं अभिभावकों को बताया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थित कम हो रही है। आप सभी अपने-अपने बच्चों को प्रति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:13 AM (IST)
अभिभावक स्कूल की बेहतरी के लिए दें सुझाव
अभिभावक स्कूल की बेहतरी के लिए दें सुझाव

साहिबगंज : उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय की ओर से बुधवार को माता-पिता अभिभावक-छात्र जागरूकता रैली निकाली गई। नेतृत्व प्रधानाध्यापक जफर अली कर रहे थे। रैली के माध्यम से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। तकरीबन 75 लोगों के घर पहुंच कर लोगों ने जागरूक किया गया। बच्चों के अभिभावकों से कहा गया कि स्कूल कुछ बेहतर हो सके इसके लिए आप सभी गुरुवार को होने वाली बैठक में शामिल होकर अपने-अपने विचार रखें। वहीं अभिभावकों को बताया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थित कम हो रही है। आप सभी अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थित अच्छी हो सके। इस मौके पर शिक्षक भीष्म पासवान, पीरामल फाउंडेशन के बीटीएम यासमीन खातून, शहीद अली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी