ट्रक चालकों को एसपी ने परोसा खाना

लॉकडाउन में एक तरफ पुलिस जहां लोगों को घरों से निकलने के रोक रही। नियम नहीं मानने वाले लोगों को पकड़कर उठक-बैठक करा रही है। जरूरत पड़ने पर डंडा भी चलाती है वहीं पुलिस इस संकट के घड़ी में फंसे भूखे लोगों को खाना भी खिला रही है। मंगलवार को बिहार-झारखंड की सीमा पर फंसे ट्रक चालकों और अन्य लोगों को पुलिस ने सभी भोजन कराकर पुलिसिग का फर्ज निभाया। मुफस्सिल थाना परिसर मे एसपी अमन कुमार साहेबगंज एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:12 AM (IST)
ट्रक चालकों को एसपी ने परोसा खाना
ट्रक चालकों को एसपी ने परोसा खाना

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : लॉकडाउन में एक तरफ पुलिस लोगों को घरों से निकलने के रोक रही तो नियम नहीं मानने वाले लोगों को पकड़कर उठक-बैठक भी करा रही है। जरूरत पड़ने पर डंडा भी चलाती है। पुलिस अब संकट की इस घड़ी में फंसे भूखे लोगों को खाना भी खिला रही है। मंगलवार को बिहार-झारखंड की सीमा पर फंसे ट्रक चालकों और अन्य लोगों को पुलिस ने भोजन कराकर पुलिसिग का फर्ज निभाया। मुफस्सिल थाना परिसर में एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा व मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने यहां खाना परोसा। एसपी अमन कुमार ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी के अलावे जो भी बाहर के लोग मजदूरी करने आए थे वे सभी लॉकडाउन में फंस गए हैं। सूचना मिली कि वे कई दिनों से भूखे हैं। इसके बाद लोगों के लिए खाना बनवाया गया और उन्हें पुलिस की टीम मिलकर भोजन कराया। ट्रक चालकों को साबुन से हाथ धुलवाकर पहले सैनिटाइज कराया गया फिर सभी को तीन मीटर के दूरी पर बैठाकर भोजन कराया गया। सभी को मास्क का वितरण कर सावधानी से रहने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी