वीर जवानों की शहादत को किया नमन

पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहीद हुए जवान की आत्मा की शांति के लिए उन्हें स्मरण करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में प्रात आठ बजे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:30 AM (IST)
वीर जवानों की शहादत को किया नमन
वीर जवानों की शहादत को किया नमन

साहिबगंज: पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए उन्हें स्मरण करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में सुबह आठ बजे सलामी परेड, शहीद नामावली का वाचन, परेड कर शस्त्र के माध्यम से सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस सेवा सर्वोत्तम सेवा है। अपने कर्तव्य क्षेत्र पर कार्य करते हुए देश के लिए कुर्बान होने वाला यशस्वी होता है। पुलिस विभाग में हर साल अपना कर्तव्य निभाते हुए सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद होते हैं। आज का दिन उन्ही शहीदों के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि देश में कार्य करने के दौरान 1 सितंबर 2018 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक कुल 293 शहीद पुलिसकर्मियों में से कर्तव्य निर्वहन के दौरान झारखंड पुलिस के 5 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की शहादत हुई जिसमें एएसआई गोवर्धन पासवान, मनोधन हांसदा, धनेश्वर महतो, डिबरू पूर्ति, युधिष्ठिर मालुवा शामिल है। पुलिसकर्मियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर मेजर कुमार देवराज डीएसपी लल्लन प्रसाद नवल शर्मा एसडीपीओ राजा मित्रा पुलिस निरीक्षक राम सागर तिवारी धर्मपाल कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

तीनपहाड़: तीनपहाड़ थाना में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर थाना परिसर में दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान परशुराम पासवान, प्रहलाद पासवान, अमरेन्द्र प्रसाद, उपेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, उमेश उपाधयाय, रवि पासवान सहित पुलिस जवान उपस्तिथ थे।

बरहडवा : जीआरपी थाना बरहड़वा मे सोमवार को  पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर  शहीदों के सम्मान में  2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस  मौके पर  एएसआई बृज बिहारी यादव, सत्यनारायण नायक, कमलेश कुमार, मोइनुद्दीन खान, शिव प्रसाद दुबे, लल्लू सिंह, लखन दूंगा, प्राण रजवार, नसीबुर रहमान, वरुण कुमार राय व अन्य मौजूद थे।

राजमहल : राजमहल थाना परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो की उपस्थिति एवं थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के नेतृत्व में जवानों ने शहीदों को सलामी दी गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, एसआई योगेंद्र प्रसाद, एएसआई कविद्र मिश्रा, राजाराम, कार्तिक उरांव, उमर अली टीपू, करूण राय, अनंत दुबे, मंसूर अंसारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

बरहेट : बरहेट थाना परिसर में सोमवार को पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। इसमें बरहेट थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, मोहनलाल टूडू, शिशिर यादव, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद टूडू अन्य ने पुलिसकर्मी एवं जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोटालपोखर: कोटालपोखर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर कोटालपोखर थाना प्रभारी संजय प्रसाद की उपस्थिति में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अवर निरीक्षक अबनेर टोप्पनो, प्रधान हेम्ब्रम ,सहायक अवर निरीक्षक बी सी मिश्रा ,तौहिद खान सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी