आरटीपीसीआर लैब दो-तीन में होगा चालू

जागरण संवाददाता साहिबगंज यहां के सदर अस्पताल में स्थापित आरटीपीसीआर लैब के चालू होने म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:43 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:43 AM (IST)
आरटीपीसीआर लैब दो-तीन में होगा चालू
आरटीपीसीआर लैब दो-तीन में होगा चालू

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : यहां के सदर अस्पताल में स्थापित आरटीपीसीआर लैब के चालू होने में दो-तीन दिन का और समय लग सकता है। इसे चालू कराने के लिए जोरशोर से तकनीशियनों की टीम लगी हुई है। उसे चालू करने के लिए गुरुवार को दिल्ली से एक टीम यहां पहुंची। लैब का वीडियो बनाकर आइसीएमआर को भेजा गया है। ऑनलाइन ही उसकी स्वीकृति मिलेगी। जांच के लिए रांची से कुछ सैंपल को भेजा गया है। उसके कल यहां पहुंच जाने की उम्मीद है। बताया जाता है कि उक्त सैंपल की जांच पहले रांची में लैब में की जा चुकी है। यहां भी सैंपल की जांच की जाएगी और दोनों लैब की रिपोर्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद उसे भी आइसीएमआर को भेजा जाएगा। इसके बाद स्वीकृति मिलेगी। इसमें दो-तीन दिन का समय और लग सकता है। पूर्व में इसे मंगलवार को ही चालू हो जाने की बात कही गई थी। यहां स्थापित लैब की क्षमता पूर्व में 250 सैंपल प्रतिदिन जांच करने की थी लेकिन उसे बढ़ाकर एक हजार सैंपल प्रतिदिन कर दिया गया है। लैब चालू हो जाने पर साहिबगंज के साथ-साथ पाकुड़ व गोड्डा के लोगों को भी सुविधा होगी। गौरतलब हो कि पिछले साल से ही इस लैब का काम चल रहा है। स्थानीय सांसद विजय हांसदा की पहल पर सांसद निधि से इसका निर्माण कराया गया है।

---------

आरटीपीसीआर लैब को चालू कराने के लिए तेजी से काम चल रहा है। शीघ्र ही इसके चालू हो जाने की उम्मीद है। लैब से संबंधित रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

डॉ. अरविद कुमार, सिविल सर्जन, साहिबगंज

chat bot
आपका साथी