सुबह हो या शाम, शहर में रोज लग रहा जाम

शहरवासियों को जाम से निजात नही मिल रही है। रोजाना शहर में बढ़ रहे वाहन पूरी यातायात व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर रहे हैँ। इस बीच शहर के पूर्वी व पश्चिमी रेलवे गेट पर भी अक्सर वाहनों की लंबी जाम लगती है। शहर में न तो फुटपाथ है न ही पार्किंग है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:00 AM (IST)
सुबह हो या शाम, शहर में रोज लग रहा जाम
सुबह हो या शाम, शहर में रोज लग रहा जाम

साहिबगंज: साहिबगंज शहरवासियों को जाम से निजात नही मिल रही है। रोजाना शहर में बढ़ रहे वाहन पूरी यातायात व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर रहे हैँ। इस बीच शहर के पूर्वी व पश्चिमी रेलवे गेट पर भी अक्सर वाहनों की लंबी जाम लगती है। शहर में न तो फुटपाथ है न ही पार्किग है। इसके अभाव में जाम की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है। हाल ही में साहिबगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर वाहनों के परिचालन को वन वे किया गया है। परंतु शहर में चलने वाले टोटो चालक मनमानी कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर लगनेवाली जाम की स्थिति से निपटने का इंतजाम कारगर नहीं हो रहा है। हालत यह है कि नो एंट्री में भी बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। शहर के बीच से होकर गुजरनेवाली एनएच के कारण जाम ज्यादा लग रहा है। शहर में वे¨डग जोन अबतक नहीं बन सका है। -------------

चौक- चौराहे पर रोज लगता जाम

साहिबगंज शहर का प्रवेश एक तरफ घोड़मारा पुल से दूसरी तरफ साक्षरता चौक तक है। इस बीच में गोपाल पुल, गांधी चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल चौक, चैती दुर्गास्थान, पूर्वी रेलवे फाटक, सुभाष चौक आते हैं। तकरीबन सभी स्थानों पर जाम लगा रहता है। इसके अलावा एलसी रोड से पश्चिमी रेलवे फाटक तक रोड पर भी जाम की स्थिति रहती है। घाट रोड में जाम रहता है और संत जेवियर स्कूल के पास भी जाम की समस्या रहती है। शहर के बीचोंबीच से होकर गुजरने वाली एनएच 80 के दोनों तरफ रोड किनारे दुकानें लगाकर रखी गई हैं। शहर के किसी रोड पर लोगों के चलने के लिए फुटपाथ का इंतजाम नहीं है। बड़े बड़े प्रतिष्ठान के पास भी पार्किंग का इंतजाम नहीं है।

------------------------

शहर में वनवे का आदेश

साहिबगंज के अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर शहर में वाहनों की बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे से सख्ती से नो इंट्री के पालन का आदेश दिया है। इसके अलावा पूर्वी फाटक की ओर से ग्रीन होटल व स्टेशन तक वाहनों के आने की व्यवस्था करने को कहा है। जबकि स्टेशन की ओर से जाने वाले वाहन ग्रिन होटल के पास से घाट रोड पुरानी साहिबगंज किदवई पथ होकर पूर्वी फाटक जाएंगे। यह भी सुनिश्चित करने को कहा है। एसडीओ ने सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक संत जेवियर व स्कूल के लिए आवागमन को देखते हुए इसमें ढील देने को कहा है। परंतु अबतक इस आदेश का पुरी तरह पालन नहीं हो सका है।

------------

पूर्वी व पश्चिमी फाटक के पास आरओवी निर्माण प्रक्रिया में

साहिबगंज शहर के पूर्वी व पश्चिमी फाटक के पास आरओवी निर्माण प्रक्रिया अधर में लटकी है। राजमहल विधायक का प्रयास अबतक जमीन पर नहीं उतर सका है। पूर्वी फाटक के पास जमीन की तलाश नहीं हो सकी है, जबकि पश्चिमी फाटक के पास जमीन तलाशने एवं प्रक्रिया प्रारंभ करने के बाद एलसी रोड के लोगों द्वारा निर्माण के लिए दूसरा विकल्प तलाशने के आग्रह के बाद काम अधर में लटका हुआ है। पश्चिमी फाटक के पास पांच मिनट के लिए रेलवे फाटक खुलने के बाद 25 मिनट के लिए बंद कर राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है।

--------------

कोट

साहिबगंज शहर में यातायात नियंत्रण के लिए उपायुक्त के आदेश पर संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर वन वे का आदेश जारी कर दिया गया है। वे¨डग जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जुडको की ओर से शहर में सड़क व फुटपाथ सहित पार्किंग का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

अमित प्रकाश

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

साहिबगंज

chat bot
आपका साथी