बैकों की सुरक्षा का लिया जायजा

जिले में चल रहे सार्वजनिक एवं निजी बैंक में आए दिन अपराधिक घटना को रोकने एवं बैंक एवं ग्राहक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने नगर स्थित सभी प्रमुख बैंकों का दौरा कर सुरक्षा मापदंड की जांच की जांच के दौरान एसपी ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा यूको बैंक सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं निजी बैंक जिसमें प्रमुख रुप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 09:54 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 09:54 AM (IST)
बैकों की सुरक्षा का लिया जायजा
बैकों की सुरक्षा का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जिले में चल रहे सार्वजनिक एवं निजी बैंक में आए दिन आपराधिक घटनाओं को रोकने एवं बैंक एवं ग्राहक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने शनिवार को बैंकों की जांच की। इस दौरान एसपी ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं निजी बैंक जिसमें प्रमुख रूप से एक्सिस बैंक, एचडीएफसी  शाखा को सुरक्षा संबंधी जांच की। मौके पर अलार्म, फायर सिस्टम, स्मोक सिस्टम, सीसीटीवी जैसे अन्य बिदुओं पर बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर की सुरक्षा को भी जांचा और बैंक के शाखा प्रबंधक को  और बेहतर सुरक्षा का मापदंड  कायम करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया  कि कुछ माह पूर्व  बैंक एवं ग्राहक की सुरक्षा को देखते हुए  जिले के सभी  प्रमुख बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ ब ैठक की गई थी। इसमें सभी  बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा व्यवस्था  बेहतर करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अनुरूप सभी बैंक  की जांच की जा रही है। वर्तमान स्थिति में सभी बैंक  परिसर में  सुरक्षा के जो मापदंड है उनको पहले से  बेहतर  किया है और नए प्रौद्योगिकी यंत्र को लगाकर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति हेलमेट लगाकर एवं मुंह छिपाकर अंदर प्रवेश ना करे। लोगों को साफ-साफ कहा कि एक सितंबर से मोटर वाहन का नया नियम लागू किया जा रहा है जो भी उल्लंघन करते पाए जाएगा उस पर नए नियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, सदर इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी