विकास कार्यो की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम देने की बात हो या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:30 PM (IST)
विकास कार्यो की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं
विकास कार्यो की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम देने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्का मकान देने की यहां की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। इस कारण रोजगार सेवक, जन सेवक एवं पंचायत सेवक को अपने कार्य की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है। यह बातें बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने बुधवार को तालझारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं।

विधायक ने तालझारी प्रखंड की सभी 13 पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं जनसेवक से वहां संचालित पीएम आवास योजना, मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना को समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। इसका समुचित लाभ लोगों को मिलना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित व बीडीओ साइमन मरांडी ने भी सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने भतभंगा संथाली पंचायत के बांस पहाड़ में कारी पहाड़िन, रानी पहाड़िन, मंगली पहाड़िन, शांति पहाड़िन, सोमी पहाड़िन, मैसी पहाड़िन सहित अन्य की जमीन पर दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन एवं गोदायढाब गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास में मरियम हेंब्रम को विधि-विधान पूर्वक गृह प्रवेश कराया। इसके अलावे सन्निर्माण भवन कर्मकार से निबंधित मजदूरों को शर्ट एवं साड़ी का वितरण भी किया। श्रमिक मित्र हनीफ आलम व मनोज मुर्मू ने बताया कि तालझारी प्रखंड की विभिन्न पंचायत से करीब 500 श्रमिकों महिला-पुरुष के लिए शर्ट व साड़ी प्राप्त हुआ है जिसका वितरण जल्द ही करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी