साहिबगंज की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें एक नजर में

एसडीपीओ ने किया राधानगर थाना का निरीक्षण संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) अनुमंडलीय प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 09:43 PM (IST)
साहिबगंज की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें एक नजर में
साहिबगंज की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें एक नजर में

एसडीपीओ ने किया राधानगर थाना का निरीक्षण :::

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजमहल अरविद कुमार सिंह ने सोमवार को राधानगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ ने विभिन्न कांडों की बारी- बारी से समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल को इलाके में नियमित रूप से गश्ती कराने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने व आम जनता की शिकायत पर त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मोबिन अंसारी, दीप नारायण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विपिन सिंह, अजय सिंह, प्रह्लाद पासवान आदि मौजूद थे। दो आरोपितों को जेल :::

संस, तालझारी (साहिबगंज) : थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि जोसेफ मरांडी एवं देवा मंडल उर्फ देवनाथ मंडल को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ी भगियामारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सहकारिता विभाग में कार्यप्रणाली की दी जानकारी ::::

संस, उधवा : उधवा प्रखंड सभागार में सोमवार को बीसीईओ विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के दर्जनों लैंपस व पैक्स के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए। बीसीईओ सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी अमित कुमार दास व नोडल पदाधिकारी उधवा शाहजहां अंसारी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। बीसीईओ ने लैंपस व पैक्स की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कैशबुक, सदस्य वहीं, हिस्सा वही, सभा वही संधारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर सदस्य अनंत लाल सरकार, हृदयनारायण झा, संजीव यादव, मनोज कुमार, पप्पू रजक, उज्जवल कुमार, लगन साहा, स्वाधीन मंडल, मोहम्मद रमीज राजा, पंचानंद रूज, सुनील चौधरी, टिपू सुल्तान सहित अन्य मौजूद थे।

लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटना से बचें :::

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर वाहन चालकों की निश्शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच की गई। साथ ही 68 वाहन चालकों की काउंसिलिग की गई। उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देश पर जिरवाबाड़ी ओपी के समीप वाहन चालकों के स्वास्थ्य बीपी, ब्लड शुगर एवं नेत्र की जांच हुई। कुल 42 वाहन चालकों की जांच चिकित्सकों ने की। मंगलवार को भी अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को 68 वाहन चालकों की काउंसलिग कर उन्हें हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। सड़क पर चलते वक्त नियम का पालन करने की जानकारी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि शिविर में आकर अपनी स्वास्थ्य जांच करा लें। स्वस्थ चालक बनकर अपनी तथा दूसरों की भी रक्षा करें। मौके पर अदाणी फाउंडेशन से डॉ. प्रवीण शुक्ला, मिथिलेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुमित सागर, एमडी जमाल, संजय कुमार घोष एवं जिला परिवहन कार्यालय से रोड सेफ्टी टीम के राम कैलाश पंडित, राजहंस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी