कस्तूरबा में जल संरक्षण के लिए पौधारोपण

जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने तथा वर्षा जल संरक्षण के महत्व को लेकर बीडीओ उधवा राजेश एक्का ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्तूरबा प्लस टू विद्यालय उधवा के परिसर में फलदार पौधे लगाए। मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष के महत्व तथा भूमिगत जलस्तर में वृद्धि के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 08:38 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 08:38 AM (IST)
कस्तूरबा में जल संरक्षण के लिए पौधारोपण
कस्तूरबा में जल संरक्षण के लिए पौधारोपण

संवाद सहयोगी,

उधवा (साहिबगंज) : जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने तथा वर्षा जल संरक्षण के महत्व को लेकर बीडीओ राजेश एक्का ने कस्तूरबा प्लस टू विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाए। मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष के महत्व तथा भूमिगत जलस्तर में वृद्धि के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि भूमिगत जलस्तर का लगातार नीचे चला जाना भावी पीढ़ी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बचने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। मौके पर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय, प्रमुख बसंती हांसदा, मुखिया फिलोमिना मरांडी, बीपीओ अटल बिहारी भगत ने भी विद्यालय परिसर में पौधे लगाए। इस दौरान बीआरपी समसुल कबीर, सीआरपी अशोक पाल, वार्डन यातना दास सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर जागरण जल सेना की सदस्य उर्मिला किस्कू, सोनाली हेम्ब्रम, मैनो हेम्ब्रम, अनिता हेम्ब्रम, सुनीता हांसदा, रितु कुमारी, दीपा रविदास, लुसी कुमारी, पुनम कुमारी, रिकु कुमारी, श्वेता कुमारी, स्मृति रविदास, संध्या कुमारी, मिली घोष, दशमी घोष, जोबा मुर्मू, बीटी सोरेन, अनिता हेम्ब्रम, पिकी कुमारी, पूजा कुमारी को जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने तथा वर्षा जल संरक्षण के लिए विद्यालय में पौधा संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई।

कस्तूरबा उधवा में जागरण जल सेना

उर्मिला किस्कू दशम रसुलपुर

सोनाली हेंब्रम दशम लालबथान

मैनो हेंब्रम नवम घोड़ाबीर

अनिता हेंब्रम नवम शामपुर

सुनीता हांसदा दशम बांझी

रितु कुमारी 12वीं बेगमगंज

दीपा रविदास 12वीं जीतनगर

लुसी कुमारी 12वीं कटहलबाड़ी

पूनम कुमारी 12वीं मोहनपुर

रिकु कुमारी दशम मीरनगर

स्वेता कुमारी नवम मोहनपुर

स्मृति रविदास दशम प्राणपुर

संध्या कुमारी दशम जोंका

मिली घोष सप्तम नवपाड़ा

दशमी घोष आठवीं मनसाचंडी

जोबा मुर्मू दशम मेहंदीपुर

बीटी सोरेन दशम साल्टीपोखर

अनिता हेंब्रम दशम हाथीबांध

पिकी कुमारी दशम चौकीढाव

पुजा कुमारी दशम राधानगर

chat bot
आपका साथी