फुटपाथ पर मिले फल व सब्जी दुकान लगाने की अनुमति

संवाद सहयोगी साहिबगंज/तालझारी सकरीगली विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवजी व सचिव पीके सिह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:33 PM (IST)
फुटपाथ पर मिले फल व सब्जी दुकान लगाने की अनुमति
फुटपाथ पर मिले फल व सब्जी दुकान लगाने की अनुमति

संवाद सहयोगी, साहिबगंज/तालझारी : सकरीगली विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवजी व सचिव पीके सिंह ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर फुटपाथ पर फल व सब्जी दुकान लगाने की मांग की। कहा कि सकरीगली स्थित एनएच 80 व रेलवे स्टेशन के पास खाली जगह पर हम लोग फल व सब्जी का अस्थायी दुकान लगा कर सामन बेचते थे जिससे हमलोगों का पालन पोषण होता है। विगत कुछ दिनों से हमारे दुकान को रेल प्रशासन व थाना प्रभारी तालझारी के मौखिक आदेश पर बंद करा दिया गया है। इस वजह से हमलोग बेरोजगारी व भूखमरी के कगार पर आ गए है। अनुरोध है कि हमें उस स्थान पर फल व सब्जी का दुकान अस्थायी रूप से लगाने का आदेश दिया जाये। ताकि हम सभी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उधर, दुकानदारों ने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, बीडीओ सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी, थाना प्रभारी कैलाश कुमार को आवेदन सौप कर दुकान लगाने की गुहार लगाई। विधायक ने कहा कि इस संबंध में डीसी से बात की जाएगी। थाना प्रभारी को फोन कर दुकान लगाने देने मे सहयोगी करे। विदित हो कि इस महामारी में गरीब लोगों को एन एच 80 से दुकान को हटाया गया जिससे गरीब को भुखमरी की शिकार हो रहे है। यह लोग रोज कमाने खाने वाले लोग है। इस दौरान उप प्रमुख प्रदीप कुमार सिह उर्फ लड्डू सिह, शिवजी गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, पंकज साह, निर्मल मंडल, योगेश रविदास सहित सैकड़ों दुकान दार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी