जल-जमाव की समस्या से जूझ रहे बंगालीपाड़ा के लोग

संवाद सहयोगी राजमहल (साहिबगंज) नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित मटियाल बंगालीपाड़ा के लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 08:36 PM (IST)
जल-जमाव की समस्या से जूझ रहे बंगालीपाड़ा के लोग
जल-जमाव की समस्या से जूझ रहे बंगालीपाड़ा के लोग

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित मटियाल बंगालीपाड़ा के लोगों जल-जमाव की समस्या से परेशान हैं। लोगों ने विधायक अनंत कुमार ओझा व एसडीओ से जल-जमाव की समस्या को दूर कराने की मांग की है। श्यामल मंडल, अनिल दत्ता, श्रवण दास, दीपेन दास, राजू दास, मनोज दास, दिवाकर दास, निखिल दास, पायल कुमारी सहित अन्य ने बताया कि एनएच के कल्वर्ट में जाम होने से गली में तीन माह से लगातार जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे क्षेत्र में लगातार प्रदूषण की समस्या तो बढ़ ही रही है, साथ ही साथ आवागमन में भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक तरफ पूरे देश में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर अपने शरीर, घर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की सलाह दी जा रही है, परंतु उनलोगों को ऐसी परिस्थिति में भी मजबूरीवश प्रदूषण के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। जलजमाव से बीमारी के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनलोगों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के साथ-साथ मुख्यमंत्री जनकोषांग में भी समस्या को बतलाया गया है, फिर भी अभी तक इस मामले में समस्या जस की तस बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी