दुर्गा पूजा के दौरान जिले में बनी रहे शांति व्यवस्था

एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:13 AM (IST)
दुर्गा पूजा के दौरान जिले में बनी रहे शांति व्यवस्था
दुर्गा पूजा के दौरान जिले में बनी रहे शांति व्यवस्था

साहिबगंज : एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की। इसमें दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।

कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे व सरकार के आदेश का पालन हो इसका ध्यान रखा जाए। कोविड-19 की वजह से इस बार दुर्गा पूजा में मेले की इजाजत नहीं है। इस कारण विधि-व्यवस्था को लागू करने को लेकर सभी पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर पूजा की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से कानून व्यवस्था, लंबित मामले, अनुसंधान व लंबित वारंटियों की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिग का पाठ भी पढ़ाया। एसपी ने जिले में थानावार अपराध, अपराध कर्मी, निष्पादित मामलों, लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने, बीट बांटकर काम करने का निर्देश दिया। गोष्ठी में साहिबगंज एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, राजमहल एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह, बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी, सुनील कुमार सिंह, त्रियुगीनारायण झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी