मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को बोरियो प्रखंड के दर्जनों पारा शिक्षकों द्वारा देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल पारा शिक्षकों ने झारखण्ड सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर विरोध प्रकट किया। पारा शिक्षको ने छत्तीसगढ़ सरकार के तर्ज पर स्थायीकरण करने व वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला कमेटि के सदस्य मुख्तार अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार यदि पारा शिक्षकों के मांग पर गंभीरता पुर्वक विचार कर स्थायी समाधान नही करती है तो आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रखंड अध्यक्ष अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:45 PM (IST)
मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

बोरियो(साहिबगंज): पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार की देर शाम को बोरियो प्रखंड के दर्जनों पारा शिक्षकों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल पारा शिक्षकों ने झारखंड सरकार के तानाशाही रवैए को लेकर विरोध प्रकट किया। पारा शिक्षक छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर स्थायीकरण करने व वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला कमेटी के सदस्य मुख्तार अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार यदि पारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर स्थायी समाधान नहीं करती है तो आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रखंड अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि 15 नवंबर को सभी संकुलों में पारा शिक्षकों का बैठक होगी। बैठक में सभी शिक्षकों से विहित प्रपत्र में आंदोलन में शामिल होने के लिए संघर्ष मोर्चा के नाम स्वलिखित-पत्र लिया जाएगा। प्रखंड सचिव महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अल्प मानदेय भोगी पारा शिक्षकों अंतर जिला स्थानांतरण जिला प्रशासन का तुगलकी फरमान है। विभाग ने यदि इस फरमान को वापस नहीं लिया तो सामूहिक इस्तीफा देंगे। शिक्षक इनामुल हक ने अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि झारखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निदेश के आलोक में समान काम के लिए समान वेतन देना चाहिए। मशाल जुलूस बोरियो बीआरसी से निकलकर पूरे बाजार का भ्रमण किया। जुलूस में विभीषण कुमार, रामपदारथ महतो, इनामुल हक, मुजफ्फर अंसारी, रवि ठाकुर, मायाशंकर महतो, किशोर कुमार, पौलुस टुडू, मुख्तार अंसारी, गंगा प्रसाद साह, विश्वनाथ रमण, मुकेश कुमार, सरयू साह, श्रीकांत ¨सह, प्रह्लाद दर्वे, प्रकाश मरांडी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी