पतना के विजयपुर में लगी पोषण पाठशाला

जागरण संवाददाता साहिबगंज पतना प्रखंड के विजयपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक दिवस पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 04:44 PM (IST)
पतना के विजयपुर में लगी पोषण पाठशाला
पतना के विजयपुर में लगी पोषण पाठशाला

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : पतना प्रखंड के विजयपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक दिवस पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। समाज में पोषण के महत्व को बताने के लिए लगाई गई इस पाठशाला में छोटी सी बालिका (आंगनबाड़ी सेविका) सोनोति किस्कू ने अपने सहपाठियों को खान -पान, साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। साथ ही हम कैसे अच्छे से पठन पाठन कर सकते हैं, इस विषय को बताया। अंत में सभी ने बाल गीत से वर्ग को हर्षोल्लास से भर दिया। इस पाठशाला में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के अलावा गर्भवती माता, धातृ माता, पिरामल फाउंडेशन के अर्जुन दास, महिला एवं बाल विकास परियोजना पतना से महिला पर्यवेक्षिका श्रीमति तनु पांडा, पूनम धान, आंगनबाड़ी सेविका नोवमी हांसदा उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी