आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी पोषण प्रदर्शनी

जागरण टीम राजमहल/पतना प्रखंड की समसपुर पंचायत में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:09 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी पोषण प्रदर्शनी
आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी पोषण प्रदर्शनी

जागरण टीम, राजमहल/पतना : प्रखंड की समसपुर पंचायत में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई।

पर्यवेक्षिका स्वाति निभाकर ने बताया कि माताओं को अपने बच्चों के प्रति पोषण को बेहतर करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में शून्य से छह वर्ष के बच्चे और उसके माता शामिल हुए और उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उसे अपने और बच्चों के भोजन में पौष्टिकता लिए हरी साग, सब्जी जैसे आलू, बैगन, टमाटर, पपीता, सहजन, बीट, गोभी, सोयाबीन का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों के बीच गोदभराई, पोषाहार, हैंड वाशिग, ग्रोथ मॉनीटरिग और मां को अपने बच्चों को कंगारू जैसी देखभाल विधि एवं उनसे होने वाले लाभ को भी बताया गया। सभी लाभार्थियों को एक सुपोषित समाज की स्थापना करने हेतु शपथ दिलाई गई। मौके पर पिरामल फाउंडेशन के शमसाद आलम, समसपुर पंचायत की मुखिया सबीना मुर्मू, महिला पर्यवेक्षिका स्वाति विभाकर, सेविका, सहिया आदि मौजूद थे।

पतना प्रखंड की छोटा रांगा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र छोटा रांगा में बुधवार को पोषण दिवस मनाया गया। इसमें माताओं को अपने बच्चों के बेहतर पोषण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर गोदभराई कार्य कार्यक्रम, पोषाहार का वितरण, मां को अपने बच्चों को देखभाल की विधि एवं उससे होने वाले लाभ बताए गए।

chat bot
आपका साथी