नगर पंचायत क्षेत्र के सैरातों की बंदोबस्ती का निर्णय

बरहरवा प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को आवश्यक बैइक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 04:57 PM (IST)
नगर पंचायत क्षेत्र के सैरातों की बंदोबस्ती का निर्णय
नगर पंचायत क्षेत्र के सैरातों की बंदोबस्ती का निर्णय

संवाद सूत्र बरहरवा (साहिबगंज): बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बरहरवा नगर पार्षदों की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्यामल दास ने की। बैठक के दौरान बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में टोल टैक्स एवं नगर पालिका टैक्स की वसूली को लेकर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से 16 सितंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक सभी दैनिक सब्जी बाजार, सप्ताहिक हाट एवं नगर पंचायत क्षेत्र में चलने वाले वाहनों से नगर पंचायत टैक्स वसूली का निर्णय लिया गया।

दैनिक सब्जी बाजार से 90 हजार रुपया न्यूनतम वाíषक शुल्क रखा गया है। सप्ताहिक हाट के लिए पतना हाट की राशि 70 हजार रुपये, हाटपाड़ा की हाट से 75 हजार रुपये, नगर पंचायत में प्रवेश करने वाले ट्रक-जीप व बसों एवं हाईवे से 35 लाख रुपये, नगर पंचायत क्षेत्र में चलने वाले टोटो, टमटम, रिक्शा से 2 लाख 50 हजार , झिकटीया खवाड़ से 10 हजार रुपये, बरहरवा पूव खवाड़ से 10 हजार रुपये एवं हो¨ल्डग टैक्स से 12 हजार रुपये न्यूनतम वाíषक शुल्क की वसूली का निर्णय लिया गया। टेंपो स्टैंड, ऑटो स्टैंड रेलवे फाटक, राजमहल रोड से 2 लाख 50 हजार की रकम वसूली का निर्णय लिया गया। टैक्स की वसूली डाक के माध्यम से कराई जाएगी। हालांकि अब वर्ष के सात माह ही बचे हैं। डाक लेने वाले को महज सात माह की अवधि मिलेगी। जल्द डाक की तिथि तय होगी। कार्यपालक पदाधिकारी नरेश मुंडा, नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, पार्षद र¨वद्र भगत, ललिता पासवान, जितेंद्र कुमार, नमिता देवी, मनोज कुमार, बटेश्वर कुशवाहा उमावती देवी आदि थे।

chat bot
आपका साथी