जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल

सोमवार को थाना क्षेत्र के मंगलहाट इंग्लिश में जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव के चलते घटित मारपीट की घटना में उभय पक्षों से एक महिला सहित तीन घायल हो गए। तीनों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक डा. केशव कृष्णा ने उन्हें बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया। अनुमंडल अस्पताल में ईलाजरत उभय पक्षों के परिजनों ने बताया कि सभी घायल एक ही परिवार के सगे भाई बहन व पिता है। घायल चंदन चौधरी (32) ने बताया कि कतिपय जमीन विवाद के चलते ही उनलोंगो को उनके पिता राजकिशोर चौधरी बहनें लक्ष्मी देवी व मुन्नी देवी तथा छोटे भाई राकेश चौधरी ने ना सिर्फ उसे लोहे के राड एवं ईंट से सिर कंधे हाथ एवं पैर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। दूसरी ओर घायल पिता राजकिशोर चौधरी ने अपने पुत्र चदन चौधरी पर उसे तथा पुत्री मुन्नी देवी को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। जहां एक और चिकित्सक द्वारा तीनों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:32 AM (IST)
जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल
जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल

राजमहल (साहिबगंज) : थाना क्षेत्र के मंगलहाट इंग्लिश में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक महिला सहित तीन घायल हो गए। तीनों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक डा. केशव कृष्णा ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी घायल एक ही परिवार के सगे भाई, बहन व पिता है। घायल चंदन चौधरी (32) ने बताया कि जमीन विवाद के चलते ही उनलोगों को उनके पिता राजकिशोर चौधरी, बहनें लक्ष्मी देवी व मुन्नी देवी तथा छोटे भाई राकेश चौधरी ने उसे लोहे के राड एवं ईंट से सिर, कंधे, हाथ एवं पैर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। दूसरी ओर घायल पिता राजकिशोर चौधरी ने अपने पुत्र चंदन चौधरी पर उसे तथा पुत्री मुन्नी देवी को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया।

chat bot
आपका साथी