जांच के नाम पर मदरसा शिक्षकों से अन्याय

दरसा नुरुल हुदा के प्रांगण में प्रधान मौलवी मोहम्मद मोईउद्दीन के अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में सरकार के द्वारा बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक ने नाराजगी जाहिर की प्रधान मौलवी ने बताया की मदरसा की जांच कराए जाने के वावजूद अब तक जांच के नाम पर हम लोगों के साथ अन्याय की जा रही हे विते मार्च 017 से जनवरी 2019 तक अब तक वेतन नहीं मिलने से भुकमरी के कगार में मदरसा के मौलवी एंव कर्मचारी की माली हालात अंत्यंत खराब हे अपने परिवार के भरण पोषण में दिककत का साम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 08:24 AM (IST)
जांच के नाम पर मदरसा शिक्षकों से अन्याय
जांच के नाम पर मदरसा शिक्षकों से अन्याय

बोरियो (साहिबगंज): मदरसा नुरुल हुदा के प्रांगण में बुधवार को प्रधान मौलवी मोहम्मद मोईउद्दीन के अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान कई माह से वेतन नहीं मिलने पर मदरसा शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की। प्रधान मौलवी ने बताया कि मदरसा की जांच कराए जाने के बावजूद अबतक उनलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। मार्च 2017 से अब तक वेतन नहीं मिला है। इससे मदरसा शिक्षक भुखमरी के कगार  पर हैं। मदरसा शिक्षकों ने जिला प्रशासन व सरकार से लंबित वेतन भुगतान कराने की गुहार लगाई है। मौके पर  मदरसा शिक्षक अजीजुर रहमान, मोहम्मद कासिम, अहमद रज्जाक, अब्दुल सुभान, आदेशपाल मोहम्मद कुदुतुल्ला अंसारी मौजूद थे। वहीं डीईओ अर्जुन प्रसाद ने कहा कि जैक द्वारा मदरसों की जांच कराए जाने वेतन शिक्षकों के भुगतान पर रोक लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी