संताल परगना में शोध के अपार संभावनाएं

जागरण संवाददाता साहिबगंज सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य डॉ. रंजित कुमार सिंह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:20 PM (IST)
संताल परगना में शोध के अपार संभावनाएं
संताल परगना में शोध के अपार संभावनाएं

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य डॉ. रंजित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि संताल परगना में शोध की अपार संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय में रिसर्च और इनक्यूबेशन सेंटर सेल बना कर शोध कार्य में एक अच्छा प्रयास किया गया है। आदर्श विश्वविद्यालय के लिए शोध और नए-नए विचार का आदान-प्रदान होते रहना एक बहुत ही बड़ा मायने रखता है। कुलपति प्रो. सोना झरिया मिज की पहल उच्च शिक्षा व शोध में मील का पत्थर साबित होगा। विश्वविद्यालय के छात्र देश विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से जुड़कर नई रिसर्च और इनोवेशन इनक्यूबेशन सेल को डेवलप करेंगे। इसके माध्यम से एसकेएमयू को एक नई दिशा मिलेगी। नई शिक्षा नीति में शोध को प्रमुखता दी गई है। अब पीएचडी धारक ही सहायक प्राध्यापक बन पाएंगे।

chat bot
आपका साथी