अवैध रूप से संचालित सात क्रशर सील, 9 को किया ध्वस्त

बरहड़वा(साहिबगंज): टास्क फोर्स की टीम ने तालझारी प्रखंड के बाकुडी रेलवे साइ¨डग पर अवैध रूप से संचालित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 09:47 AM (IST)
अवैध रूप से संचालित सात क्रशर सील, 9 को किया ध्वस्त
अवैध रूप से संचालित सात क्रशर सील, 9 को किया ध्वस्त

बरहड़वा(साहिबगंज): टास्क फोर्स की टीम ने तालझारी प्रखंड के बाकुडी रेलवे साइ¨डग पर अवैध रूप से संचालित नौ क्रशर को ध्वस्त कर दिया। साथ ही सात क्रशर को सील किया है। यह कार्रवाई राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में की गई। इसके बाद सरकारी अमीन से स्थल की मापी कराई गई। इस दौरान पाया कि स्थानीय क्रशर मालिक द्वारा एक यूनिट पर एक से ज्यादा क्रशर का संचालन किया जा रहा है। यहां क्रशर मालिक से कागजात की मांग की गई, लेकिन मालिक तत्काल कागजात नहीं दिखा पाए। बाद में कार्रवाई करते हुए क्रशर को ध्वस्त और सील किया गया। इसी क्रम में टास्क फोर्स की टीम ने महादेव स्टोन वर्क के एक यूनिट को कागजात नहीं रहने के कारण सील किया। जबकि ओम प्रकाश भगत के 2 यूनिट में से एक यूनिट को ध्वस्त और एक यूनिट को सील किया। वहीं श्री शंभु एंड कंपनी की दो में एक यूनिट को ध्वस्त और एक यूनिट को सील, सरोज भूषण हेम्ब्रम के एक यूनिट को सील, बाकु़ड़ी ब्लैक स्टोन के तीन में से दो यूनिट ध्वस्त व एक यूनिट को सील, तिरुपति ब्लैक स्टोन के दो यूनिट को ध्वस्त, रतन ब्लैक स्टोन के दो में से एक यूनिट को ध्वस्त और 1 यूनिट को सील एवं राहुल मेटल्स के एक यूनिट को ध्वस्त और एक यूनिट को सील सहित अन्य क्रशरों पर कार्रवाई की। साथ ही टास्क फोर्स कि टीम ने पाया की महज एक ही क्रशर मालिक द्वारा माई¨नग चलान का उपयोग किया जा रहा था। एसडीओ ने क्रशर मालिक द्वारा विक्रय किए गए पत्थर चिप्स कि मात्रा का जांच कराते हुए आवश्यक कारवाई करने की बात कही। टास्क फोर्स टीम में डीएफओ मनीष कुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर राजमहल प्रभाग धर्मपाल कुमार ,तालझारी थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी, राधा नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास के अलावे तीन पहाड़ थाना के पुलिस बल शामिल थे।

----

क्या कहते है एसडीओ

राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र मे संचालित पत्थर क्रशर के कागजात कि जांच की गई। संपूर्ण कागजात नहीं रहने के कारण कानूनी कार्रवाई की गई है। बिना माइ¨नग चालान क्रशर मालिकों को चिह्नित किया गया है। इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी