दूध लेकर जा रहे पिकअप वैन के चालक व खलासी पर फायरिंग

सोमवार की देर रात पिकअप वैन चालक हाथीगढ़ निवासी संजीव साह व खलासी पर अपराधियों ने फायरिंग की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 06:05 PM (IST)
दूध लेकर जा रहे पिकअप वैन के चालक व खलासी पर फायरिंग
दूध लेकर जा रहे पिकअप वैन के चालक व खलासी पर फायरिंग

दूध लेकर जा रहे वाहन के चालक व खलासी पर फायरिंग

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान-डेढ़गामा के बीच सुनसान जगह पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे पिकअप वैन (जेएच 17 एस 3317) चालक राजमहल के हाथीगढ़ निवासी संजीव कुमार साह व खलासी पर अपराधियों ने फायरिंग की। हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए। दोनों महाराजपुर एवं इसके आसपास के गांव से दूध उठाव कर मंगलहाट स्थित डेयरी आ रहे थे। वाहन में करीब 400 लीटर दूध था। कन्हैयास्थान गांव पार करने के बाद सुनसान जगह पर दो बाइक (एक अपाची व दूसरा ग्लैमर दोनों लाल रंग का) सड़क के बीच में खड़ा कर चार अपराधियों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया। यह देखकर चालक गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया। यह देख अपराधियों ने उन पर दूर से ही गोली चला दी। दोनों गाड़ी में ही दुबक गए। इसके बाद चारों अपराधियों ने मिलकर वाहन को सड़क किनारे खेत में पलट दिया। वाहन के उलटने की वजह से उन्हें चोट आयी। चालक ने चुपके से मोबाइल निकालकर पुलिस को फोन करने का प्रयास किया। यह देखकर अपराधियों ने उन्हें गाड़ी से निकालकर मारपीट की। मोबाइल व करीब एक हजार रुपये छीन लिये। मौका मिलते ही चालक कन्हैयास्थान की ओर तथा खलासी मंगलहाट की ओर भाग गए। दोनों का अपराधियों ने काफी दूर तक पीछा भी किया परंतु वे पकड़ में नहीं आए। इसके बाद घटना की सूचना राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल को दी। इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रात में ही घटनास्थल पहुंचे तथा छानबीन की। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक संजीव कुमार साह का फर्द बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी