टावर से बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा

कोटालपोखर, (साहिबगंज): पुलिस ने बीएसएनएल टावर के बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी के अंतरराज्यी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:06 PM (IST)
टावर से बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा
टावर से बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा

कोटालपोखर, (साहिबगंज): पुलिस ने बीएसएनएल टावर के बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह का तार पं बंगाल से जुड़ा है। कोटालपोखर थाना पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए छापेमारी मे जुट गये है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बड़ा असीला गांव में लगे बीएसएनएल टावर से कुछ लोग 48 पीस बैटरी चोरी कर भाग रहे थे। सुचना पर पुलिस ने कोठा गांव के निकट बैटरी से भरा वाहन एवं एक चोर को धर दबोचा। हांलाकि पांच चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए चोर पं. बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के शिव नगर चाकपाड़ा निवासी बंटी शेख ने बताया कि उसके साथ गांव के ही सफिकुल शेख, वहीदुल शेख, शामद शेख, खालेद शेख एवं पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाली साहपुर निवासी जाकिर शेख शामिल थे। जाकिर शेख इस गिरोह का मास्टर माइंड है। इसके पूर्व भी जाकिर शेख ट्रांसफार्मर चोरी में जेल जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त 6 चोरों के विरुद्ध कोटालपोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि जब्त किया गया वाहन भी चोरी का हो सकता है। जल्द ही इस गिरोह के फरार सदस्यों को भी दबोच लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयुरकोला बीएसएनएल टावर से 17अगस्त 2016 एव 16 दिसंबर 2017 तथा बड़ा असीला बीएसएनएल टावर से 16 सिंतबर 2016 को बैटरी चोरी हुई थी। बीएसएनएल टावर में बार-बार बैटरी चोरी की घटना में पदाधिकारी भी संदेह घेरे में है। धड़ल्ले से टावरों से बैटरी चोरी होना गहन जांच का विषय है।

chat bot
आपका साथी