फर्जी वाउचर नहीं दें, दुकानदार से खरीदें आहार

प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सोनेलाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र में व्याप्त अनियमितता का मामला छाया रहा। बीडीओ अजय कुमार रजक की उपस्थिति में बीस सूत्री सदस्यों ने बताया कि इन दिनों बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में फर्जी भाऊचर का प्रचलन बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 09:01 AM (IST)
फर्जी वाउचर नहीं दें, दुकानदार से खरीदें आहार
फर्जी वाउचर नहीं दें, दुकानदार से खरीदें आहार

राजमहल (साहिबगंज): प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सोनेलाल ठाकुर की अध्यक्षता मे बैठक की गई। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों व्याप्त अनियमितता का मामला छाया रहा। बीडीओ अजय कुमार रजक को बीस सूत्री सदस्यों ने बताया कि इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्जी वाउचर का प्रचलन बढ़ गया है। एक ही व्यक्ति बिना किसी स्थाई दुकान के अलग-अलग नामों से बिल बनाकर सेविकाओं को वाउचर दे रहा है। इससे केंद्रों में अनियमितता सामान्य सी बात हो गई है। बीडीओ ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को भौतिक रूप से वाउचर में अंकित दुकानदार या फर्म के दुकान की जांच करें तभी सेविकाओं के वाउचर जमा लें। यदि इसमें सेविकाओं के साथ साथ पर्यवेक्षिका की किसी भी प्रकार की संदेहास्पद संलिप्तता उजागर होती है तो कार्रवाई की जाएगी। वैसे आधारविहिन फर्मो को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। बैठक में कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाने की बात कही। बैठक में अनुपस्थित विभागीय कर्मियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सोनेलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज घोष, बीडीओ अजय कुमार रजक, जेई शोभा मुर्मू, सुरेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी