मुहर्रम पर नहीं बजेगा डीजे

तालझारी (साहिबगंज) कोरोना काल में मुहर्रम को शांतिपूर्वक एवं शारीरिक दूरी के साथ मन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 04:21 PM (IST)
मुहर्रम पर नहीं बजेगा डीजे
मुहर्रम पर नहीं बजेगा डीजे

तालझारी (साहिबगंज) : कोरोना काल में मुहर्रम को शांतिपूर्वक एवं शारीरिक दूरी के साथ मनाने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखानी में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मखानी, लालमाटी एवं बेलदारचक के दोनों समुदायों के बुद्धिजीवी शामिल हुए।

राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह व इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी मौजूद थे।

डीएसपी ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। आयोजन स्थल पर डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की मनाही रहेगी। इसका उल्लंघन न हो इसका ध्यान आयोजकों को रखना है। मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की एवं विशेष जाति व धर्म को लेकर किसी भी तरह की टीका टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार ने कहा कि कोई भी शरारती तत्व शांति में खलल पैदा करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर तालझारी थाना प्रभारी बीर बादल, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल, मुखतारूल मास्ट, डॉक्टर अजहर, मोहम्मद सदरुल, डॉ प्रताप, मोहम्मद खालिद, नवनीत कुमार, छट्ठू प्रसाद, सोनेलाल ठाकुर, डॉ जहांगीर, सुरेंद्र यादव, बिदेश्वरी यादव, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद अनवर, उज्जवल साह, मोहम्मद नौशाद, अमित चौधरी, दिनेश यादव, आशु मंडल, मोहम्मद नसीर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद मुन्ना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी