रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर में चलाया गया जांच अभियान

बरहड़वा(साहिबगंज): बरहड़वा रेलवे स्टेशन में मंगलवार को आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:26 PM (IST)
रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर में चलाया गया जांच अभियान
रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर में चलाया गया जांच अभियान

बरहड़वा(साहिबगंज): बरहड़वा रेलवे स्टेशन में मंगलवार को आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। नेतृत्व आरपीएफ थाना प्रभारी जेके सिन्हा ने की। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन परिसर और रेलगाड़ी पर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्टेशन परिसर और रेलगाड़ी पर पुलिस बल के अलग-अलग दलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्टेशन के  कुली ,वेंडर एवं टैक्सी ड्राइवर के अलावे यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। लोगों से अपील किया गया है कि स्टेशन परिसर अथवा रेलगाड़ी पर किसी भी वस्तु को लावारिस अवस्था में देखे जाने पर तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस अथवा जीआरपी पुलिस को दे। संदेहास्पद स्थिति में किसी व्यक्ति को  देखे जानेवाले इसकी  जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराई जाए। इस क्रम में रेलवे स्टेशन और रेल गाड़ी पर जांच अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर के अंदर लगे वाहनों पर भी मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की गई। मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी ऐनुल अली, आरपीएफ के शमीम शेख महताब आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी