मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायत

बोरियो प्रखंड के बांझी संथाली पंचायत के गांवों में मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायत बांझी संथाली के अनिता सोरेन एवं वीरेंद्र मुर्मू ने गुरुवार को साहिबगंज के सिविल सर्जन से की है। उपायुक्त को भी इस संबंध में प्रतिलिपि दिया गया है। पत्र में यह शिकायत किया गया है कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। गरीब तबके के लोगों को मलेरिया व कालाजार के प्रकोप से बचाने के लिए जो मच्छरदानी दिया जा रहा है। उसमें कारीकांदर चटकी दलदली केंदुआ एवं जामकुंदर गांवों में एमपीडब्लू एवं साहिया की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। प्रति मच्छरदानी 20 रुपये की वसूली की जा रही है। जबकि मच्छरदानी का वितरण सर्वे के आधार पर प्रत्येक परिवार को किया जाना है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 05:38 PM (IST)
मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायत
मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायत

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बांझी संथाली पंचायत के गांवों में मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायत बांझी संथाली के अनिता सोरेन एवं वीरेंद्र मुर्मू ने गुरुवार को साहिबगंज के सिविल सर्जन से की है। उपायुक्त को भी इस संबंध में प्रतिलिपि दी गई है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। मच्छरदानी वितरण में कारीकांदर, चटकी, दलदली, केंदुआ एवं जामकुंदर गांवों में एमपीडब्ल्यू एवं साहिया की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। प्रति मच्छरदानी 20 रुपये की वसूली की जा रही है। जबकि मच्छरदानी का वितरण सर्वे के आधार पर प्रत्येक परिवार को किया जाना है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी