पोषण अभियान कुपोषण दूर करने के लिए होगा वरदान : एसडीओ

लखीसराय। जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण मेला सह लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:43 PM (IST)
पोषण अभियान कुपोषण दूर करने के लिए होगा वरदान : एसडीओ
पोषण अभियान कुपोषण दूर करने के लिए होगा वरदान : एसडीओ

लखीसराय। जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण मेला सह लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के पोषण में सुधार लाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय संयुक्त भवन में आयोजित पोषण मेला सह लोक संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद ¨सह, डीसीएलआर नीरज कुमार, लखीसराय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ¨सह एवं सीडीपीओ पूजा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री ¨सह ने कहा कि पोषण अभियान बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं में पोषण में सुधार लाने के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के प्रयोग एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर अगले कुछ वर्षों में विभिन्न मापदंडों की ²ष्टि से पोषण के विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस अवसर पर आइसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्टॉल लगाकर एवं पोषण चक्र बनाकर भोजन के विभिन्न अवयव को दर्शाकर लोगों को पौष्टिक आहार देने की जानकारी दी गई। बच्चों को जन्म से छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने एवं छह माह के बाद मां के दूध के अलावे पूरक आहार देने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के उम्र के हिसाब से वजन एवं टीकाकरण के आधार पर सबसे स्वस्थ बच्चा में प्रमोद कुमार शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी (छह माह) प्रथम, सच्चिदा नंद कुमार के पुत्र अक्षय कुमार (छह माह) द्वितीय एवं नीलेश कुमार के पुत्र अंशुमन कुमार (आठ माह) तृतीय स्थान पर रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैंक खाता के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे के माता-पिता को पांच सौ रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चा के माता-पिता को तीन सौ रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चा के माता-पिता को दो सौ रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर आइसीडीएस के डीपीओ कुमारी अनुपमा के अलावे महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी