व्यवसायियों ने लगाई जलयान मुक्ति की गुहार

जागरण संवाददाता साहिबगंज साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव से मंगलवार को मिलकर पश्चिम बंगाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:13 PM (IST)
व्यवसायियों ने लगाई जलयान मुक्ति की गुहार
व्यवसायियों ने लगाई जलयान मुक्ति की गुहार

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव से मंगलवार को मिलकर पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के व्यवसाई अरुण कुमार जाना और सुसमय जाना ने मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा। दोनों व्यवसायियों ने बताया है कि उन लोगों के पास दो यात्री जलयान मंगलदीप-1(डब्ल्यूबी 1473) तथा मंगलदीप-2 (डब्ल्यूबी 1571) है। दोनों जलयान 7 फरवरी 20 महालक्ष्मी क्रशर एंड लॉजिस्टिक के पार्टनर महागामा, गोड्डा झारखंड के ब्रजेश कुमार को इकरारनामा के तहत दिया गया। 1.60 लाख रुपए प्रतिमाह भाड़ा देना तय हुआ था। अब भाड़ा मांगने पर ब्रजेश कुमार लगातार टालमटोल करते हैं। ऐसे में दोनों जलयानों का भाड़ा राशि बढ़कर जीएसटी समेत 28.80 लाख रुपये जा पहुंचा है। इसमें से 1.35 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। भाड़े की राशि मांगने पर ब्रजेश कुमार न केवल टालमटोल कर रहे हैं। इस मामले में गोड्डा के पूर्व विधायक ढाकामोड़, बांका, बिहार निवासी संजय यादव को आगे बढ़ा दिया जाता है जबकि जलयानों का इकरारनामा ब्रजेश कुमार के साथ हुआ है। दोनों जलयानों को संचालित करने के लिए 10 कर्मचारी कार्य करते हैं जिनके साथ भी अक्सर गाली- गलौज मारपीट कर सभी को डरा धमका कर जलयान से भगा दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर जब पश्चिम बंगाल से सकरीगली समदा गंगा घाट पहुंचे और मामले को समझने का प्रयास किया तो उन लोगों को जलयान पर चढ़ने से रोकते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। उन लोगों को यह विश्वास हो गया है कि बकाया भाड़े के साथ दोनों जलयानों को षड्यंत्र के तहत हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उनलोगों को यह जानकारी मिली है कि गोपनीय तरीके से दोनों जलयान को बेचने की तैयारी की जा रही है। वे लोग भयभीत और परेशान हैं। डीसी से दोनों यात्री जलयानों को सकरीगली समदा स्थित गंगा घाट से मुक्त कराकर पश्चिम बंगाल भेजने का आदेश देने की मांग डीसी से की है।

chat bot
आपका साथी