हाइवा के धक्के से बैल मरा, जाम

बोरियो साहिबगंज मुख्य पथ के कदमा गांव समीप रविवार शाम बोरियो की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा(जेएच 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:56 AM (IST)
हाइवा के धक्के से बैल मरा, जाम
हाइवा के धक्के से बैल मरा, जाम

संस, बोरियो : बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ पर कदमा गांव के समीप रविवार शाम बोरियो की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा (जेएच 18 सी 3513) के धक्के से एक बैल मर गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृत मवेशी को घटनास्थल पर रख बोरियो साहिबगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। कदमा गांव निवाड़ी पंडा पॉल हांसदा एवं दिघी गांव निवासी सुनील मरांडी का बैल सड़क किनारे खड़ा था। इसी क्रम में साहिबगंज से बोरियो की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा (जेएच 18 सी 3513) ने दोनों बैल को धक्का मार दिया। धक्के से कदमा गांव निवाड़ी पंडा पॉल हांसदा के बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वही दिघी गांव निवासी सुनील मरांडी का बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एएसआई जीतन तिग्गा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित मवेशी मालिक एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं हटाया गया था।

chat bot
आपका साथी