सेवानिवृत शिक्षक के नाम पर ठगी की कोशिश

शिक्षक कॉलोनी रसूलपुर दहला निवासी सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की कोशिश की गई है। उनके नाम से शुक्रवार को उनके परिचित कई लोगों को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेजकर पैसे की मांग की गई। मैसेज में कहा गया है कि मैं बीमार हूं और मुझे कुछ रुपए की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:49 PM (IST)
सेवानिवृत शिक्षक के नाम पर ठगी की कोशिश
सेवानिवृत शिक्षक के नाम पर ठगी की कोशिश

साहिबगंज : शिक्षक कॉलोनी रसूलपुर दहला निवासी सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की कोशिश की गई है। उनके नाम से शुक्रवार को उनके परिचित कई लोगों को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेजकर पैसे की मांग की गई। मैसेज में कहा गया है कि मैं बीमार हूं। मुझे कुछ रुपये की जरूरत है। साहिबगंज के ही रहनेवाले मुरलीधर तिवारी को भी मैसेज गया। इसके बाद मुरलीधर तिवारी ने मुरलीधर ठाकुर को फोन कर बीमार होने के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने स्वस्थ होने की बात कही। कहा कि उन्हें पैसे की कोई जरूरत नहीं है। शनिवार को मुरलीधर ठाकुर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की जानकारी दी। मुरलीधर ठाकुर ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। न्हें पैसे की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि वे फेसबुक का उपयोग भी नहीं करते हैं। किसने और कैसे उनके नाम की फेसबुक आइडी बनायी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनके नाम पर किसी ने लोगों को ठगने की कोशिश की है। गौरतलब हो कि इन दिनों फेसबुक आइडी हैक कर ठगने की कई घटना सामने आ चुकी है। गोड्डा में भी इस तरह की घटना हुई थी। गिरिडीह जिले के डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा का फेसबुक मैसेंजर हैक कर ठगों ने 68 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी