महीनों बाद साहिबगंज को मिला एमवीआइ, अरुण को प्रभार

जागरण संवाददाता साहिबगंज रामगढ़ के मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआइ) अरुण कुमार दास को स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:16 PM (IST)
महीनों बाद साहिबगंज को 
मिला एमवीआइ, अरुण को प्रभार
महीनों बाद साहिबगंज को मिला एमवीआइ, अरुण को प्रभार

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : रामगढ़ के मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआइ) अरुण कुमार दास को साहिबगंज का भी प्रभार दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अब तक प्रभार ग्रहण नहीं किया है। दुर्गापूजा के बाद उनके योगदान करने की उम्मीद है। विगत कई माह से एमवीआइ का पद खाली रहने से यहां वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र निर्गत करने सहित अन्य काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। दुर्गापूजा के बाद इसमें तेजी आने की उम्मीद है। वैसे अरुण कुमार दास के पास धनबाद और गोड्डा का भी प्रभार है।

इस वजह से यहां बहुत ज्यादा समय वे दे पाएंगे इसकी उम्मीद कम ही है। गौरतलब हो कि रजनीकांत सिंह यहां एमवीआइ के पद पर पदस्थापित थे। वे करीब दो साल तक यहां रहे। उनके स्थानांतरण के बाद बुद्धिनाथ चौधरी को यहां का एमवीआइ बनाया गया। उनके पास पाकुड़ व गोड्डा जिले का भी प्रभार था। करीब दो माह बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस दौरान एक-दो दिन ही वे यहां आ पाए। उनके इस्तीफा देने के बाद यहां के एमवीआइ का प्रभार दुमका के एमवीआइ आमोद त्रिपाठी को दिया गया। उनके पास गोड्डा का भी प्रभार था लेकिन साहिबगंज का प्रभार देने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अरुण कुमार दास को साहिबगंज के एमवीआइ का प्रभार दिया गया है। वर्जन :::

काफी दिनों से एमवीआइ का पद खाली रहने से कामकाज ठप पड़ा हुआ था। रामगढ़ के एमवीआइ अरुण कुमार दास को साहिबगंज का भी प्रभार दिया गया है। उनके दशहरा के बाद योगदान करने की उम्मीद है। इसके बाद लंबित कार्यों का तेजी से निष्पादन होगा।

संतोष कुमार गर्ग, डीटीओ, साहिबगंज।

chat bot
आपका साथी