आंधी-बारिश से मतगणना केंद्र के टेंट गिरे

तेज आंधी-बारिश से मतगणना केंद्र के सभी टेंट गिरे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 04:01 AM (IST)
आंधी-बारिश से मतगणना केंद्र के टेंट गिरे
आंधी-बारिश से मतगणना केंद्र के टेंट गिरे

आंधी-बारिश से मतगणना केंद्र के टेंट गिरे

संवाद सहयोगी, तीनपहाड़/साहिबगंज : गुरुवार की रात आधी आंधी-पानी से लोहंडा पालिटेक्निक व राजमहल प्रखंड के माडल डिग्री कालेज स्थित मतगणना केंद्र में बनाया गया टेंट गिर गया। इससे जिला प्रशासन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। नए सिरे से टेंट व पंडाल बनाने का निर्देश दिया गया है। तीनपहाड़ के शिवापहाड़ में भीषण आंधी में दर्जनों घर ढह गए। शिवापहाड़ में मजदूर व गरीब तबके के लोग झोपड़ी और कच्चे मकान का आशियाना बना कर रहते हैं। तेज आंधी से आशियाना के ढह जाने के चलते उनलोगों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। शिवापहाड़ की रहनी वाली पूजा देवी, चीना देवी, कृष्णा ठाकुर, कल्याणी देवी आदि ने बताया कि वे लोग काफी गरीब तबके के लोग है और किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने विभागीय पदाधिकारी से गुहार लगायी है और मुआवजे की मांग भी की। तेज आंधी की चपेट में आकर कल्याणचक स्टेशन परिसर में भी विशाल पीपल का पेड़ गिरा, परंतु इससे किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। शुक्रवार को माडल कालेज मतगणना केंद्र की बिजली भी गुल रही। इस वजह से वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी